उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज में शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा शुरू किए गए टैक्स वसूली के खिलाफ में वाहन चालकों के विरोध के बाद शनिवार को मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी और अन्य पार्षदों का प्रतिक्रिया सामने आया है।
मुख्य पार्षद और अन्य ने शनिवार को बताया कि बिहार राज्य नगर परिषद अधिनियम में उल्लेखित नियम के अंतर्गत राजस्व संग्रह के लिए बस स्टैंड पर शुल्क संग्रह की व्यवस्था किया गया है। इसके लिए पूर्व में नप द्वारा आदेश पत्र निर्गत किया गया। जिसकी सूचना संबंधित को पूर्व में ही दी गई। एक दिन पहले ही इस काम की शुरुआत हुई है ।बस स्टैंड पर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को मुख्य पार्षद ने हास्यप्रद बताया है। उन्होंने कहा एसडीओ साहब की जारी पत्र में नगर परिषद के प्रतिनिधि को गुंडा शब्द लिखा गया जो कि काफी अशोभनीय है। मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कहीं चालक को पीटा गया है तो उसका सबूत सरेआम किया जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए ।
उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड पर नियमानुसार जन सुविधा के लिए काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कुछ लोग उदाकिशुनगंज के विकास को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ लोग मनगढ़ंत व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वैसे लोग गलत आरोप लगा कर उनकी और नगर परिषद के सदस्यों व अधिकारियों की प्रतिष्ठा हनन करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों द्वारा मारपीट का आरोप लगाना बिल्कुल ही गलत है। जबकि सच्चाई यह है कि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अथवा उनके किसी भी सदस्यों द्वारा मारपीट नहीं किया गया है। मुख्य पार्षद अनसूईया देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सभी वार्ड पार्षदों ने इस तरह की वाक्या की भर्त्सना की है। मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष अनसूईया देवी, वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा, कुमार अभिषेक, गायत्री देवी, नाज परवीन, रानी, साक्षी कुमारी, अर्जुन दास, नथिलाया देवी, मु.सोएब उद्दीन, अनीता देवी, कविता देवी, संजू भारती, पवन मंडल, विनोद कुमार यादव, मु. फारुख सहित अन्य उपस्थित थे।