पुरैनी,मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट/ जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सभी प्रखंड नगर पंचायत व नगर परिषद में अपना एक-एक सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने पुरैनी प्रखंड के लिए निर्मल ठाकुर को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने सभी सांसद प्रतिनिधि की सूची जिला अधिकारी कार्यालय भी भेजा है। निर्मल ठाकुर ने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जानें पर मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेशचंद्र यादव, आलमनगर विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री बिहार सरकार नरेंद्र नारायण यादव, जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शेलेंद्र यादव सहित जदयू के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया।
मनोनीत सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर ने बताया कि जदयू के वरिष्ठ नेता एवं सांसद महोदय के द्वारा जो हम पर विश्वास जताया गया है हम उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने प्रखंड क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों से मिलजुल कर पार्टी के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएंगे।
इस दौरान प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सविता कुमारी, युवा अध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन, प्रदेश युवा सचिव आलोक राज, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार लाल,पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, प्रकाश चंद्र यादव, पवन केडिया, मोहम्मद मुस्ताक, सरपंच उमेश सहनी, पैक्स अध्यक्ष राजेश मोदी, पंसस जवाहर मेहता, मोहम्मद जुबेर आलम, दीपक कुमार उर्फ प्रभाकर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद अबरार उर्फ हीरो, प्रोफेसर सुजीत मेहता,आनंद जैन, अमरेंद्र मेहता उर्फ गजेंद्र मेहता, अक्षय झा, संजय ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, मोहम्मद अख्तर आलम आदि ने उन्हें बधाई दी।