बबलू कुमार/मधेपुरा/ मंगलवार को नव वर्ष 2025 उत्सव समारोह का आयोजन किरण पब्लिक स्कूल, मधेपुरा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब के ज़ोनल चेयरपेर्सन एवं समाजसेवी चंद्रशेखर बाबू एवं विद्यालय प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रशासन द्वारा स्मृति चिह्न एवं बुके से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए ज़ोनल चेयरपेर्सन श्री चंद्रशेखर द्वारा कहा गया इस तरह का कार्यक्रम बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का कार्य करती है। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहा है। छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ विद्यालय में आयोजित होते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दिया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न छात्र/छात्राओं द्वारा ने नृत्य, भाषण, पेंटिंग, एवं संगीत में भाग लिया एवं उम्दा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए लायंस क्लब के ज़ोनल चेयरपेर्सन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर इन छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन के समय दिया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। भाषण में प्रथम पुरस्कार वाणी कुमारी, वर्ग 8, द्वितीय पुरस्कार अंश राज, वर्ग 6, तृतीय पुरस्कार सयान सरफराज वर्ग 7 को पुरस्कृत किया गया। वही पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार खूसवंत केशव वर्ग 8, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान प्रिया वर्ग 7, तृतीय पुरस्कार श्रीष्टि प्रिया वर्ग 4 , एवं संगीत में प्रथम पुरस्कार ख़ुसी रानी वर्ग 6, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांशु राज वर्ग 3, तृतीय पुरस्कार सदाब अनवर वर्ग 4 को दिया गया। नृत्य में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक दिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन महक आनंद एवं रिया रिमझिम वर्ग 9 के द्वारा किया गया। कार्यक्रम दिलकुश कुमार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल किशोर कुमार, सुधीर कुमार एवं दिलखूस कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य ओम कुमार, सुशांत कुमार, गौतम कुमार, सौरभ सुमन, अनुज कुमार, महिमा कुमारी, अमर आनंद, विश्वनाथ कामत सहित सभी छात्र/छात्राएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।