• Others
  • नवादा शहर होगा जाम मुक्त: सांसद विवेक ठाकुर

    रंजन कुमार,ब्यूरो शेखपुरा/शेखपुरा जिला के भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा को जाम से मुक्ति के लिए बख्तियारपुर-रजौली एनएच- 20 पथ पर नहर के पास से कादिरगंज सन्निकट एसएच- 08 तक एक बाईपास सड़क के निर्माण का आग्रह किया।


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    रंजन कुमार,ब्यूरो शेखपुरा/शेखपुरा जिला के भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा को जाम से मुक्ति के लिए बख्तियारपुर-रजौली एनएच- 20 पथ पर नहर के पास से कादिरगंज सन्निकट एसएच- 08 तक एक बाईपास सड़क के निर्माण का आग्रह किया। नवादा सांसद ने इस दौरान नितिन गडकरी से विकसित नवादा के परिपेक्ष्य में संसदीय क्षेत्र के कई अन्य सड़क संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी!

    नवादा सांसद ने नितिन गडकरी को बताया कि नवादा जिला अन्तर्गतहिसुआ नवादा पकरीबरावां जमुई (एसएच-08) पथ गुजरती है। यह पथ नवादा शहर के सघन बसावट एवं जिला मुख्यालय होकर गुजरती है। जिला मुख्यालय स्थित नवादा मुख्य बाजार में प्रजातंत्र चौक के पास उक्त एसएच-08 एवं नवादा बाजार भाग पथ का स्टेशन एवं आगे कादिरगंज सघन बाजार होने के कारण प्रायः काफी जाम की स्थिति बनी रहती है।

    उक्त नवादा-जमुई (एसएच-08) पथ पर नवादा बाईपास (एनएच- 20 सन्निकट नहर पर से कादिरगंज एसएच- 08 सन्निकट तक) के निर्माण होने से नवादा मुख्य बाजार एवं कादीरगंज बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है। साथ ही इस बाईपास के निर्माण से पटना, बिहारशरीफ, राजगीर एवं पावापुरी से आने-जाने वाले वाहनों को सिकन्दरा, जमुई, देवघर आने-जाने हेतु नवादा बाजार में आने की आवश्यकता नहीं होगी। विषय को गंभीरता से सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित पदाधिकारी को बाईपास निर्माण को लेकर निर्देशित किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।