मधेपुरा/मधेपुरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आज जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई है। मामले की जानकारी देते हुए गौतम आनंद ने बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी के द्वारा उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक राजेश कुमार नाम के मरीज अस्पताल में भर्ती है जिन्हें रक्त की अति आवश्यकता है ।जानकारी पाते ही हमने तुरंत रक्तदान के लिए सहमति जताई और इंजीनियर मुरारी सहित अन्य साथियों के साथ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मरीज के परिजनों को सौंप दिया।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता आपके रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है इसलिए जब भी मौका मिले तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वही ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने बताया कि हम लोग छात्र हित के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को लेकर भी हमेशा संघर्षरत रहे हैं इसीलिए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लगातार रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मौके पर ई • हिमांशु शेखर, दीपक यादव,सोनू यादव,पियूष कुमार, मयंक कुमार, ओम यदुवंशी, जयकांत यादव, ब्रजेश कुमार, भवेश कुमार सहित दर्जनों समाजसेवी सहित छात्र नेता मौजूद थे.
Comments are closed.