अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/ अपने हौसलों के बल पर हम अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,भले कोई मंच न दे हमको हम मंच अपना बना लेंगे,जो कहते खुद को सितारा है जगमगा कर उसके सामने ही,उसकी चमक को कर देंगें फीकी और खुद को सुरज बना लेंगें।यह कहना है इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली नम्रता निधि का। संसाधन के आभाव में स्वयं अध्ययन के बल पर नम्रता निधि ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 450 अंक लाकर जहां समाज एवं परिवार में नाम रोशन किया है वहीं अपने विद्यालय सहित जिले का भी मान बढ़ाया है। मध्यम वर्गीय परिवार की नम्रता निधि बचपन से ही प्रतिभाशाली एवं मेधावी रही है। उसके इस कारनामे पर उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय निवासी एवं श्री बासुदेव+2 उच्च विद्यालय नयाटोला की छात्रा नम्रता निधि ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नम्रता निधि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। नम्रता निधि जहां वर्ष 2019- 20 में राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा में जिला टॉपर रह चुकी है। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में 446 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी थी। वह कृषि विभाग में वरीय अधिकारी सहित आइएएस बनना चाहती है। उसके पिता प्रदीप कुमार आर्या जहां एक दैनिक अखबार के संवाददाता है। वहीं माता भारती कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लौआलगान चौसा में वार्डन पद पर पदस्थापित है।
नम्रता निधि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षकगण सहित अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोटा क्लासेस के राजीव कुमार को दी है। गौरतलब हो कि विज्ञान संकाय में इस बार बासुदेव+2 उच्च विद्यालय के छात्र गुलाबचन्द्र मिस्त्री ने जहां जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उसी विद्यालय के नम्रता निधि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
बधाई देने वालों में विधायक नरेन्द्र नारायण यादव,विधान परिषद सदस्य डॉक्टर अजय कुमार सिंह,पूर्व मंत्री डॉक्टर रेणु कुशवाहा,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,राजद अध्यक्ष कपिलदेव सिंह निषाद,जाप अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, मोहम्मद अख़्तर आलम,उप प्रमुख शंभू साह,जिप सदस्य प्रतिनिधि संजय सहनी,प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव,डॉक्टर पूजा भारती,डॉक्टर मिथिलेश कुमार,इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,डॉक्टर डीके सिन्हा,डॉक्टर इंदु भूषण कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार संत,डॉक्टर एके मिश्रा,डॉक्टर संतोष कुमार यादव,डॉक्टर संदीप कुमार सोनू,प्रशांत कुमार,सुमन कुमार सिंह,बिजय जैन,मुखिया मोहम्मद वाजिद,कुंदन सिंह,विनोद कांबली निषाद,सुरेश ऋषिदेव,दिनेश शर्मा,सुभाष कुमार भारती, सरपंच उमेश सहनी सहित अन्य है।