सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर के मवेशी हाट में चल रहे मां देवकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक फेंसी मैच मिडिया एलेवन और नागरिक एलेवन के बीच खेला गया. जिसमें नागरिक एलेवन के कप्तान आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 201 रन बनाया. जिसमें सोनू झा ने 45 और मोनु झा ने 51 रन बनाया. वही मिडिया एलेवन के कप्तान सुशांत कुमार ने 25 रन देकर दो, मिथलेश 36 रन देकर एक, मनीष ने 34 रन देकर एक, डा. आईसी भगत ने 22 रन पर एक विकेट लिया. वही जबाब में खेलने उतरी मिडिया एलेवन ने जोरदार शुरुआत की मनीष भास्कर और दिलखुश ने चौके और छक्के की झड़ी लगा दिया. चार ओवर में 59 रन बना दिया. उसके बाद कप्तान राजु ने शानदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगाया. लेकिन निरज झा के छक्का और माजिद के आक्रमक शाट ने फिर से मिडिया एलेवन को मैच में वापस ला दिया. अंतिम दो ओभर में 35 रन बनाने थे. तेज रन बनाने के चक्कर में कप्तान सुशांत एक छक्का मार कर पवेलियन वापस हो गए. और अंतिम ओवर में 24 रन जीत के लिए चाहिए थे. लेकिन अंत में आक्रमक शाट खेलने के चक्कर में डॉ आई भगत कैच आउट हुए अंत में प्रशांत ने भी आकर्षक चौका लगाकर उम्मीद जगाई लेकिन मिडिया एलेवन 15 रन से मैच हार गई.
नागरिक एलेवन ने मिडिया एलेवन को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हराया
सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर के मवेशी हाट में चल रहे मां देवकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक फेंसी मैच मिडिया एलेवन और नागरिक एलेवन के बीच खेला गया. जिसमें नागरिक एलेवन के कप्तान आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 201 रन
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















