सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर के मवेशी हाट में चल रहे मां देवकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक फेंसी मैच मिडिया एलेवन और नागरिक एलेवन के बीच खेला गया. जिसमें नागरिक एलेवन के कप्तान आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 201 रन बनाया. जिसमें सोनू झा ने 45 और मोनु झा ने 51 रन बनाया. वही मिडिया एलेवन के कप्तान सुशांत कुमार ने 25 रन देकर दो, मिथलेश 36 रन देकर एक, मनीष ने 34 रन देकर एक, डा. आईसी भगत ने 22 रन पर एक विकेट लिया. वही जबाब में खेलने उतरी मिडिया एलेवन ने जोरदार शुरुआत की मनीष भास्कर और दिलखुश ने चौके और छक्के की झड़ी लगा दिया. चार ओवर में 59 रन बना दिया. उसके बाद कप्तान राजु ने शानदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगाया. लेकिन निरज झा के छक्का और माजिद के आक्रमक शाट ने फिर से मिडिया एलेवन को मैच में वापस ला दिया. अंतिम दो ओभर में 35 रन बनाने थे. तेज रन बनाने के चक्कर में कप्तान सुशांत एक छक्का मार कर पवेलियन वापस हो गए. और अंतिम ओवर में 24 रन जीत के लिए चाहिए थे. लेकिन अंत में आक्रमक शाट खेलने के चक्कर में डॉ आई भगत कैच आउट हुए अंत में प्रशांत ने भी आकर्षक चौका लगाकर उम्मीद जगाई लेकिन मिडिया एलेवन 15 रन से मैच हार गई.