सिंहेश्वर,मधेपुरा/ नगर पंचायत सिंहेश्वर की एक बैठक नगर पंचायत भवन सिंहेश्वर में नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने नगर पंचायत के जरूरत की समान की उपलब्धता पर ध्यान आकृष्ट करने की बात कही.
बैठक में आठ योजना में सात योजनाओं का चयन किया. योजनाओं के चयन के बाद एस्टीमेट बनाया जा रहा है. आगे की योजनाओं का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. वही हाई मास्क लैंप के लिए इक्षुक एजेंसी से कोटेशन की मांग की जाएगी. शहर में होल्डिंग टैक्स के सर्वे के लिए किसी एजेंसी से बात पर विचार की बात कही गई.
महाशिवरात्रि मेला के डाक के लिए सरकार को पत्र भेजे जाने की बात कही. सभी जगहों पर एलईडी लगाने के लिए लेटर आ गया हैं. वही नगर पंचायत के सफाई का टेंडर करवाने की बात सामने आई है. पुर्व कार्यपालक अभियंता द्वारा अब तक कुछ भी नही किए जाने से सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया.
मौके पर उपमुख्य पार्षद परवेज आलम, शंकर चौधरी, इंद्रजीत ऋषिदेव, रंजीत कुमार सिंह, अर्चना कुमारी, प्रदीप कुमार, विंदेश्वरी राम, कैली देवी, निलू देवी, बजरंग कुमार, आफताब अहमद, चांदनी देवी, रंजू देवी और कर्मी रीशु कुमार मौजूद थे.