Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

भय,भूख एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना मेरा पहला कर्तव्य:-पत्रकार बिनोद आशीष

- Sponsored -

मधेपुरा प्रतिनिधि

पुरैनी प्रखंड अंतर्गत मकदमपुर पंचायत के चंडी स्थान के प्रांगण में हजारों युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति में कलाकारों पत्रकारों और क्षेत्र के प्रमुख हस्तियों के बीच वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद आशीष द्वारा आलमनगर के इतिहास में पहली बार समाज के सभी वर्ग से सुझाव लेकर जन घोषणा पत्र जनता को समर्पित किया गया जिसे “संकल्प सह प्रतिज्ञा पत्र ” का नाम दिया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार बिनोद आशीष ने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि पुरैनी बाजार को जलजमाव से मुक्ति, यहाँ के सड़को की बदहाली, भ्रस्टाचार और भयमुक्त समाज की स्थापना मेरी प्राथमिकता है। इससे पहले उन्होंने तीस साल-तीस सवाल और आज़ाद आलमनगर कैंपेन भी चलाया है जो आज तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उसमे जितने भी मुद्दे उठाये गए थे वो लोगों को सिर्फ प्रभावित ही नहीं किया है वल्कि लोगों के अंतर्मन को झकझोरा भी है। इतना ही नहीं इनके कार्यक्रम में लगातार युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि लोग इस बार जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है। इससे पहले आलमनगर पानी टंकी के मैदान मे इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।सैकड़ों लोग शामिल हुए थे जिसमे ज्यादातर युवा और महिलाऐ थी।

इस अवसर पर उन्होंने “11 समस्या–11 माँग पर आधारित 25 संकल्प सह प्रतिज्ञा के रूप में जनता के द्वारा एक ज्वलंत एवं गंभीर मुद्दे को सबके सामने रखा ।जो सभी दलों और उम्मीदवारों के लिए एक मुश्किल लक्ष्य साबित होगा साथ ही जनता के बीच अपनी बात रखना के लिए बहुत कुछ सोचना पड़ेगा l

श्री आशीष ने अपने संबोधन में आलमनगर खासकर पुरैनी प्रखंड की बदहाली और उपेक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को बेबाकी से जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और पलायन से पुरैनी की जनता वर्षों से पीड़ित है।ये इलाका हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।यहाँ के युवा खेल मैदान के आभाव में अपने भविष्य की कल्पना तक नहीं कर पाते हैं। अच्छी शिक्षा, डिग्री कॉलेज के आभाव में लड़कियां पढ़ाई छोड़ रही है। रोजगार की तलाश में युवा पलायन कर रहे हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि कलाकारों को कोई सम्मान नहीं है। ग्रामीण स्तर पर कला को बढ़ावा देने की जरुरत है तभी हमारी संस्कृति बच पायेगी। “आज भी अनुमंडल मे एक भी उच्च स्तरीय ट्रामा सेंटर नहीं है।बदहाल अस्पतालों में डॉक्टर, आईसीयू और जांच की सुविधाओं का अभाव है, जिससे हर साल 30 प्रतिशत मरीज समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं।” उन्होंने कहा कि “प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है।जिससे 70 प्रतिशत छात्र-छात्राएँ इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं। खासकर लड़कियाँ दूरी की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

पत्रकार आशीष ने कहा कि “आलमनगर क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर मिट्टी जाँच केंद्र, किसान मंडी और पंचायत स्तर पर सरकारी खाद बीज की दुकान अवश्य रहे। ग्रामीण स्तर पर हाट, महिलाओं को उसके गांव में ट्रेनिंग की व्यवस्था साथ ही उनके द्वारा बनाये गए उत्पाद को सरकार के द्वारा बाजार में बेचने की व्यवस्था हो।उन्होंने यह भी कहा केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सरकार और सरकारी अधिकारीयों का है। साथ ही भय और भ्रष्टाचार से स्थायी निजाद दिलाने के बाद ही सुशासन की बात कही जा सकती है। बढ़ते अपराध पर नियंत्रण बहुत जरुरी है।संकल्प पत्र में कहा गया है की आलमनगर के सांस्कृतिक विरासत बिरासत को बचाने के लिए बाबा विशु राउत मंदिर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र का दर्जा और नयानगर, डाकिनी मंदिर, विषहरी मंदिर, रामजानकी मंदिर को धार्मिक सर्किट से जोड़ा जाय।चौसा को अनुमंडल का दर्जा,हरिजन छात्रावास, और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना जरुरी है। पुरैनी ,चौसा और आलमनगर बाजार को जल जमाव से मुक्त किये बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.।संकल्प पत्र में यह भी कहा गया है कि कला और कलाकारों को जिन्दा रखने के लिए प्रत्येक पंचायत में आधुनिक कालामंच और प्रखंड स्तर पर कला भवन सह बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का निर्माण हो।
बिनोद आशीष ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आज विधानसभा में अल्पसंख्यक की आबादी सबसे अधिक है ऐसे में लड़कियों के लिए छात्रावास, दरभंगा की तर्ज पर पैना और मतेली के मदरसा को अत्याधुनिक तकनीक और शिक्षा के साथ जोड़ा जाय।साथ ही अपने भवन और खेल के मैदान के साथ तालीमी मारकज को आधुनिक तरीके से बनाया जाय।
युवाओं पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरुरत है ऐसे में तीनो प्रखंड में स्टेडियम, और ग्रामीण स्तर पर खेल क्लब के साथ खेल का मैदान अवश्य बने ताकि युवा नशे का शिकार बनने के बजाय तंदरुस्त बने।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद आशीष ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के भविष्य को संवारने का जन आंदोलन है।

इस कार्यक्रम के आयोजक मकदमपुर पंचायत के मुखिया सुरेश ऋषिदेव की भूमिका सराहनीय रही।बड़ी संख्या में साहित्यकार अजय कुमार खुश्बू,बसंत झा, विनोद आज़ाद,दयानन्द यादव एवं प्रवीण प्यारेलाल, राजू राजवंशी,मंटू कुमार,त्रिभुवन गुप्ता, रामनरेश पासवान, गुरुदेव कुमार, ललन कुलश्रेष्ठ के आलावा अन्य कलाकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कलाकारों की प्रस्तुति रही खास रही ऐसा पहली बार हुआ की कलाकार जन सरोकार के मुद्दे के लिए एक साथ एकट्ठे हुए।

अंगिका कॉमेडी कलाकार प्रवीण प्यारे लाल और राजू राजवंशी ने इस संकल्प पत्र को सम्मिलित रूप से जारी किया और अपने कला का भी प्रदर्शन किया।इनकी शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजन को यादगार बना दिया।

 

 

 

 

 

 

 

इस इसकार्यक्रम को सफल बनाने में अजय खुश्बू कृष्णा कुमार, राहुल यादव, ज्योतिष गौतम यादव की मुख्य भूमिका रही, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी अजय खुशबू ने बखूबी निभाई।

कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर जिस तरह से संकल्प पत्र जारी किया गया है, वह क्षेत्र की असली आवाज़ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply