मधेपुरा/ शिक्षा विभाग,कला संस्कृति युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशान मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग उत्सव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न हो गया ।
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि फुटबॉल बालक वर्ग में मुरलीगंज विजेता रहा जबकि उपविजेता आलमनगर रहा ।कबड्डी बालक वर्ग में मधेपुरा विजेता रहा जबकि उपविजेता ग्वालपाड़ा रहा।

विज्ञापन
बालिका वर्ग में कबड्डी में बिहारीगंज विजेता कप पर कब्जा जमाया जानकी उपविजेता मधेपुरा रहा। खो-खो बालक वर्ग में मधेपुरा विजेता तो उपविजेता मुरलीगंज रहा। खो-खो बालिका वर्ग में उदाकिशुनगंज विजेता जबकि बालिका वर्ग में मुरलीगंज उपविजेता रहा।
ओवरऑल 63 अंक प्राप्त मुरलीगंज विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि मधेपुरा 53 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने विजेता और उपविजेता को कप प्रदान कर कहा कि मधेपुरा खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने किया।
Comments are closed.