Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बंदर की भक्ति : शिव आराधना सह महाआरती में दीपक जलाने में किया सहयोग, श्रद्धालु हुए भावुक

- Sponsored -

बबलू कुमार/मधेपुरा/ श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा सिहेंश्वर धाम मंदिर प्रांगण शिव गंगा तट पर प्रत्येक रविवार को आयोजित शिव आराधना सह महाआरती में एक चमत्कारीक घटना हुई।जानकारी हो कि रविवार को स्व. श्यामल किशोर सिंह के सुपुत्र आनंद कुमार बौआ जी के द्वारा विशेष महाआरती सह भंडारा का आयोजन किया गया था।सिहेंश्वर मंदिर पूजारी के द्वारा जैसे ही आरती शुभारंभ किया गया।एक बंदर प्रवेश किया मानो स्वंय बजरंग बली भक्तों को दर्शन देने आए हों।
जब पूजारी ने दीपक जलाना शुरु किया तो बंदर खुद दीपक जलाने में सहयोग करने लगे।भक्तों ने प्रसाद दिया तो खाने लगा। क़भी डमरु, क़भी शंख उठाया ।यह दृश्य देखकर भक्तों में अपार उत्साह भर गया और पूरे परिसर में जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे.

विज्ञापन

विज्ञापन

भक्तों का मानना है कि यह घटना हनुमान जी की कृपा और उनकी उपस्थिति का प्रमाण है .अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के मन में भक्ति की लहर दौड़ रही है। फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि यह घटना हनुमान जी की कृपा उनकी उपस्थिति का प्रमाण है। मौके पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, अनुज कुमार सिंह, शोनू गुप्ता, चंदन कुमार , शोनू भगत,आनंद भगत, मनीष मोदी, विष्णु कुमार, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, कन्हैया कुमार, अभिषेक कुमार, निल कुमार, विद्यासागर, राम कुमार,सिहेंश्वर मंदिर पूजारी दीपक ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अभय ठाकुर, अनु ठाकुर, राजीव ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संतोष ठाकुर, प्रशांत, प्रिंस, भोला गोविंद, बसंत सहित अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply