अमन कुमार/ मधेपुरा/सदर प्रखंड के गोविंदपुर वार्ड नंबर 2 निवासी पिंटू यादव की पत्नी कल्पना कुमारी के साथ आज दोपहर करीब बारह बजे बैंक से रुपया निकलकर वापस आने के क्रम में 35000 हजार रुपया और एक एंड्रॉयड मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया।

विज्ञापन
जानकारी देते हुए पीड़िता कल्पना कुमारी ने बताया कि वह अपने बच्चे का नामांकन प्राइवेट विद्यालय में करवाने के लिए अपने देवर नीतीश के साथ मोटरसाइकिल से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकासी करने आयी हुई थी .जहां से उन्होंने 35 हजार रुपए नगद निकासी कर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पूर्णिया गोला के समीप मोटरसाइकिल पर अज्ञात दो व्यक्ति ने उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने सदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा अब तक आवेदन नही दिया गया है. आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी वैसे पुलिस अपने स्तर से भी जांच कर रही है.
Comments are closed.