• Others
  • मनरेगा पीओ ने लिया योगदान,मनरेगा योजनाओं को सरजमीन पर लाने का दिया निर्देश

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा प्रखंड में मनरेगा योजनाओं को सरजमीन पर लाने के लिए पदाधिकारी पूरी तरह से कमर कस ली है। फेरबदल के साथ मनरेगा के पीओ दिनेश मांझी का तबादला गम्हरिया प्रखंड होने के बाद भोला दास ने नये पीओ के रूप में अपना योगदान ले लिया है। योगदान लेने के साथ ही


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    प्रखंड में मनरेगा योजनाओं को सरजमीन पर लाने के लिए पदाधिकारी पूरी तरह से कमर कस ली है। फेरबदल के साथ मनरेगा के पीओ दिनेश मांझी का तबादला गम्हरिया प्रखंड होने के बाद भोला दास ने नये पीओ के रूप में अपना योगदान ले लिया है।

    योगदान लेने के साथ ही उन्होंने सभी मनरेगा जेई, पीटीए , लेखापाल, पीआरएस और कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की और कर्मियों से सरजमीन पर कार्यों में गति लाने का सख्त निर्देश दिया। पीओ भोला दास ने मनरेगा कर्मियों से सरकार के निर्देशानुसार पौधरोपण कार्यों में गति लाने तथा अन्य सभी तरह की योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देश के अनुसार जो भी योजना पंचायतों के विकास के लिए लाई जा रही है उसको क्रियान्वित करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और सरजमीन पर उतार कर पंचायत का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा जेई एवं पीटीओ को स्थल पर जाकर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं वर्तमान में चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

    मौके पर जेई किशन पंडित ,पीटीए किशोर झा, पीटीए आशीष कुमार, लेखापाल मो मरगुब आलम, पीआरएस आलोक कुमार, अरमान अली, राजेश कुमार, ललन कुमार सहित सभी पीआरएस अन्य कर्मी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together