मधेपुरा/रविवार को बी एन मंडल स्टेडियम में रिजल्ट मेकर संस्थान के द्वारा नि:शुल्क बिहार पुलिस परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जो परीक्षा पूर्णता नि:शुल्क था |
मौके पर मौजूद संस्थान के निर्देशक A.K दास ने कहा कि यह ओपन टेस्ट कराने का एक ही मकसद है कि बच्चों में उत्साह को बढ़ाना और उसके लक्ष्य तक उसे पहुंचाना है, क्योंकि आने वाले 24 सितंबर से बिहार पुलिस के 24391 सीटों के लिए लिखित परीक्षा होनी है उसी के लिए सारे बच्चे को एक साथ परीक्षा कराया गया ताकि दूसरे बच्चों के लिए भी यह एक जोश और जुनून भरने का कार्य करें |रिजल्ट मेकर के शिक्षक धनंजय सर , बालवीर सर , पांडे सर व फिजिकल के ट्रेनर राजीव कुमार जयसवाल सर के द्वारा बच्चे को मोटिवेट किया गया और उन्हें सफलता पाने के गुर दिए गए ।
जानकारी देते हुए बताया कि जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वह सोमवार से शनिवार तक रिजल्ट मेकर ऑफिस से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले और रविवार को परिक्षा देकर खुद को जरुर तैयार करे।
मौके पर छात्र परवीन , सोना , बबलू , गुड़िया, प्रियंका, निशा सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।