सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र के भेलवा- रामनगर पथ में पोखर के पास छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. जिसके बाद देर रात शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर घायल से मिलने पहुंचे और परिजनों को आश्वाशन व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए निर्देशित किया.
वहीं दूसरी तरफ घायल सदर थाना क्षेत्र के सखुआ निवासी मिथुन कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने घर से घैलाढ़ थाना क्षेत्र के बेलोखरी कार्ड लेकर जा रहा था. इसी बीच घर से लगभग पांच सौ मीटर आगे पुल के पास पहुंचा हीं था कि पीछे से एक बाइक पर सवार हथियार से लैस दो अज्ञात अपराधी ने घायल के बाइक को रोक लिया. रुकने के साथ ही दोनों अपराधियों ने रुपए व मोबाइल की मांग की. पीड़ित ने पास में रखे 60 हजार रुपया और मोबाइल दे दिया. जिसके बाद अपराधियों ने पीड़ित से बाइक की चाभी मांगने लगा. जिसका विरोध पीड़ित के द्वारा किया गया इतने में अपराधियों ने गोली चला दी. गोली पीड़ित के दाएं जांघ को छेदते हुए बाएं जांघ में जा फंसी. इतने में ही अन्य वाहनों को आता देख अपराधी वहां से भाग गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां सर्जन डॉक्टर जैकऑफ के द्वारा सफल ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया.
इस दौरान डॉक्टर भास्कर, डॉ मुकेश खन्ना, डॉ संतोष कुमार, डॉ अंजनी कुमार आदि मौजूद रहे. वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.