मधेपुरा/ भागलपुर ग्रुप के 17 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को आजादी के 75 साल पूरे होने पर चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मधेपुरा महाविद्यालय से साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस रैली को प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने झंडा दिखाकर विदा किया गया।
इस दौरान कैडेट भारत माता की जय, स्वच्छ भारत एवम स्वस्थ भारत नारा लगा रहे थे। साइकिल रैली मधेपुरा महाविद्यालय से निकलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां सफाई अभियान चलाया गया। उसके बाद भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में कुलपति डा आर के पी रमण एव कुलसचिव डा मिहिर ठाकुर और डा नरेश यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया ।
इसके बाद पुनः साइकिल रैली मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में समाप्त हुई। इस अवसर पर कैप्टन गौतम कुमार, सूबेदार आर. के. पांडे , ले गुड्डू कुमार सहित तीनों जिले के सैकड़ों कैडेट उपस्थित थे।