मधेपुरा/ शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा के परिसर में एमकेसीएल के द्वारा kyp केंद्र संचालकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा प्रोग्राम के केन्द्र संचालकों और समन्वयक के बीच बिहार स्किल डेवेलोमेंट मिशन के एमकेसीएल टेक्निकल टीम कोसी रीजन के रीजनल मैनेजर के द्वारा वित्तीय वर्षा 2023-24 के लक्ष्यों पर संचालकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
जानकारी हो कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा हर जिले को एडमिशन का लक्ष्य दिया गया है।केंद्रों को प्रजेंटेशन के माध्यम से लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर सकते है इसके बारे में जानकारी दी गयी । सभी सेंटर संचालकों को लक्ष्य से ज्यादा नामांकन करने हेतु आह्वान किया ।
आपको बताते चले की कुशल युवा कार्यक्रम 240 घंटे का कोर्स है, जिसमे 2 घंटे लैब और 2 घंटे थ्योरी क्लास के माध्यम से प्रतिदिन क्लास कराया जाता है । इस कोर्स के माध्यम से युवा कंप्युटर, इंग्लिश लैंग्वेज एवं सॉफ्ट स्किल के बारे में सीखते है । जो आज के समय में किसी भी रोजगार के लिए बहुत उपयोगी है ।
इस दौरान कोसी रीजन के असिस्टन्ट रिजनल मैनेजर बिनोद कुमार ने संचालकों के साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्केटिंग गतिविधि के बारे में चर्चा किया । कार्यक्रम में मधेपुरा जिला के 25 केंद्रों के प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षक समेत करीब 35 सदस्यों ने भाग लिया ।