Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

काली पूजा व मेला को लेकर बैठक आयोजित

- Sponsored -

नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड अंतर्गत काली स्थान मंदिर परिसर में मंगलवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. पूर्व मुखिया सह अध्यक्ष सूर्यकुमार पटवे की अध्यक्षता में पूजा समिति और स्थानीय बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों की हुई बैठक में काली माता की प्रतिमा का निर्माण करने नाटक मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा चंदा वसूली सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक के दौरान पूर्व मुखिया श्री पटवे ने कहा कि इस बार के काली पूजा के दौरान दो दिवसीय मेला और मेला के दोनों रात नाटक मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर में काली माता की प्रतिमा स्थापित कर 21 अक्टूबर से ही दो दिनों तक पूजा अर्चना की जाएगी प्रत्येक साल की तरह पूजा के दौरान नाटक मंचन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में पंडाल रोशनी पेयजल चंदा वसूली करने सहित कई मुद्दों पर भी विचार किया गया.

मौके पर सेवानिवृत्ति मैनेजर मंटू पासवान, सेवानिवृत्त एएसआई उत्तम पासवान, प्रोफेसर दिवाकर पासवान, श्रवन कुमार पासवान, सचिन पटवे, रामदेव पासवान, मंगल पासवान, मनोज यादव, संतोष पासवान, राजेंद्र पासवान व ग्रामीण मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply