मधेपुरा/राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम तारनजोत सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया . इस मौके पर प्रेस की महत्ता और मीडिया में भ्रामक खबरों के प्रभाव पर चर्चा की गई.

विज्ञापन
डीएम तरनजीत सिंह ने प्रेस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास से लेकर अन्य गतिविधि को जानने के लिए मीडिया एक निष्पक्ष आईना की तरह है. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बाद भी प्रिंट मीडिया आज भी सबसे विश्वसनीय मीडिया के तौर पर जाना जाता है। डीपीआरओ संतोष कुमार ने मीडिया में भ्रामक खबरों के प्रकाशन-प्रसारण से होने वाली समस्याओं को बताया. इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे हमले तथा अन्य कई प्रासंगिक घटनाओं की तरफ भी डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने यथोचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।
Comments are closed.