Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मैट्रिक जिला टाॅपर सोनू कुमार को किया गया सम्मानित

- Sponsored -

मधेपुरा/ संत शक्ति क्लब एवं संत सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संत बाबू द्वारा मैट्रिक जिला टाॅपर सोनू कुमार को सम्मानित किया गया।

सोनू एक असहाय निर्धन छात्र है। इनके पिता सुरेश यादव की मृत्यु दिल्ली में काम करते हुए छत से गिर जाने के दौरान हो गया। तभी सोनू का उम्र लगभग 4 से 5 साल था । इनका लालन-पालन इनकी माता खिटी देवी ने किया। बाद में परिवार का पूरा भार बड़े भाई पर पड़ा। सोनू बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र था। मैट्रिक परीक्षा 2023 में 500 में से 475 अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। जिससे पुरे साहुगढ वासी में काफी हर्ष है। पुरे जिला वासी सोनू के उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

सम्मान समारोह में संत सेवा संस्थान, संत शक्ति क्लब , ग्रामीण अभिभावकों एवं भारतीय सेना के द्वारा सहयोग राशि भी प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार विद्या बिहार , पुर्णिया ने मधेपुरा के लाल सोनू को गोद लिया है। जहाँ सोनू की पढ़ाई- लिखाई , भोजन ,आवासन नि : शुल्क होगा।

कार्यक्रम में सोनू को बधाई देने के लिए मधेपुरा से पहुंचे समाधान हिन्दी क्लासेस के निदेशक गुलशन सर ,निदेशक फिजिक्स क्लासेस कौशल सर, केमिस्ट्री क्लासेस के संतोष सर, इंग्लिश क्लास आजाद सर, गणित क्लास से दीपक सर ,शारीरिक शिक्षक प्रेम कुमार ,प्रिय रंजन कुमार ,डॉ राजीव कुमार ,अभिमन्यु कुमार ,मुकेश कुमार, खो-खो संघ सचिव बालकृष्ण यादव के साथ गोपी सहित अन्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.