मधेपुरा/ बाल दिवस के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मधेपुरा के युवा शक्ति शाखा द्वारा सागर सेवा सदन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बड़े छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को रंगों के माध्यम से कागज पर उतारा। कार्यक्रम में बच्चों के जोश, माता-पिता की खुशी एवं आयोजन समिति की तैयारी साफ नजर आई। प्रतियोगिता को दो समूहों में आयोजित किया गया। जूनियर ग्रुप में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चे शामिल हुए, जबकि सीनियर ग्रुप में कक्षा तीन से कक्षा सात तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जूनियर ग्रुप में हेमाग्री व सीनियर ग्रुप में कृष्ण ने प्राप्त किया प्रथम स्थान : दोनों समूह के छात्र-छात्राओं ने इतने मेहनत और लगन से चित्र बनाया कि निर्णायकों को विजेता चुनने में भी कठिनाई हुई। छात्र-छात्राओं के चित्रों में प्रकृति, सामाजिक संदेश, राष्ट्रीय प्रतीक एवं अपनी कल्पनाओं की दुनिया खूब झलकी। प्रतियोगिता के अंत में दोनों समूहों के विजेताओं को शाखा द्वारा मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। जूनियर ग्रुप में हेमाग्री कुमारी ने प्रथम, रिद्धि शर्मा ने द्वितीय, सान्वी कुमारी ने तृतीय एवं कृषव सिंघल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में कृष्ण बंसल ने प्रथम, गुनगुन बंसल ने द्वितीय, वैभव बंसल ने तृतीय एवं रुद्र अग्रवाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे बच्चों में खुशी और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा। बच्चों के चेहरे पर दिख रही मुस्कान ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता थी।
बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना और उन्हें मंच देना शाखा का उद्देश्य : कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा उपाध्यक्ष अमुल कुमार का विशेष योगदान रहा। उनके नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मिलकर पूरी निष्ठा से कार्य किया। मंच के सभी सदस्यों ने व्यवस्था, बच्चों की मदद, सामग्री उपलब्धता और पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई। अमुल कुमार ने कहा कि शाखा का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना और उन्हें मंच देना है। संस्था समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिससे बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिले और उनका आत्मविश्वास बढ़े। शाखा के सचिव अंकित कुमार सुल्तानिया ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह देखकर यह तय है कि मंच भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी और उपयोगी कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा।




