Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चौसा में शहीद डॉ कैलाश की पूण्य तिथि समारोह आयोजित

- Sponsored -

नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला में शुक्रवार को शहीद डॉ कैलाश गुप्ता की 26 वीं पुण्य स्मृति समारोह उनके स्मारक परिसर में आयोजित किया गया.उनके धर्म पत्नी प्रखण्ड राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धा सुमन दी.वहीं लोगो ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया .

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि डॉ कैलाश सामाजिक कार्यक्रम में काफी बढ चढ कर हिस्सा लेते थे जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.वहीं पूर्व मुखिया श्रवन कुमार पासवान और मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि आत्मा अमर है उनके अच्छे कर्मों की चर्चा सदा के लिए अमर करती है,वहीं वीरेंद्र वीरू ने कहा कि व्यक्ति कर्तव्य निर्वहन के कारण उनके गुजर जाने के बाद भी चर्चा होती है.डॉ कैलाश के पुत्र अमित कुमार डॉन ने कहा कि आत्मा कभी मरती नहीं है उनकी छत्र छाया हमेशा हमारे बीच रहा करते है उनकी प्रेरणा से हमेशा समाज सेवा की जिज्ञासा पैदा हुई.राहुल यादव ने कहा कि मनुष्य अपने कर्मो से ही जाना जाता है.

इस मौके पर कुशेश्वर यादव, दिनेश शर्मा, सरपंच चंदेश्वरी ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता, विक्रम गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, मंटू पासवान, प्रभास यादव, ब्रह्मदेव गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, डॉ शशि कुमार यादव, मनोज यादव, आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply