नौशाद आलम,चौसा (मधेपुरा)
चौसा प्रखंड अंतर्गत गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को मार्शल आर्ट प्रशिक्षक द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षक शंकर कुमार के निर्देशन में दिए जा रहे प्रशिक्षण में विद्यालय की छात्राएं सेल्फ डिफेंस के जरिए अप्रत्याशित हमले से बचने के लिए मार्शल आर्ट के विभिन्न ट्रिक और पंच सीखेंगी और इससे छात्राओं में आत्मविश्वास व मनोबल भी बढ़ेगा।
प्रशिक्षक शंकर कुमार ने छात्राओं को बताया कि राह चलते संभावित खतरों को देखते हुए बिल्कुल घबराना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है। प्रशिक्षण में अचानक हुए हमले की स्थिति में अपनाए जाने वाले पैंतरे की जानकारी भी दी गई।
मौके पर प्रधानाध्यापक लालबिहारी यादव, शिक्षक कमलेश कुमार, महेश कुमार, प्रणव कुमार, परमानंद कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, जफर अहमद, राघव कुमार दास, सुधांशु शेखर, राजेंद्र कुमार, तपन राय, देवराम कुमार, शिक्षिका रचना कुमारी, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।














