Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जिला स्तरीय स्कॉलरशिप परीक्षा में मार्गदर्शन ज्ञान बिंदु पब्लिक स्कूल का जलवा, छात्रों ने जीता ₹10,000 का इनाम

- Sponsored -

मुरलीगंज,मधेपुरा/  मेहनत और लगन से सपनों को पंख दिए जा सकते हैं—यह साबित कर दिखाया मार्गदर्शन ज्ञान बिंदु पब्लिक स्कूल, भेलाही के होनहार छात्रों ने। 10 अगस्त (रविवार) को राज टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कॉलरशिप परीक्षा में इस स्कूल के तीन-तीन छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई और पूरे जिले में विद्यालय का परचम लहरा दिया।

इस परीक्षा में जूसी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबसे बड़ा गौरव हासिल किया। वहीं निशिका कुमारी ने चौथा स्थान और अंकुश कुमार ने दसवां स्थान पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया।
इन छात्रों को कुल ₹10,000 का नकद पुरस्कार दिया गया।

जूसी कुमारी, जो प्रथम स्थान पर रही, ने कहा – “यह मेरी मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं चाहती हूँ कि आगे भी ऐसे ही मेहनत कर अपने गाँव और स्कूल का नाम ऊँचा करूँ।”

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं चौथे स्थान पर रही निशिका कुमारी बोली – “मेरे लिए यह सफलता मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है।”

निदेशक गौतम कुमार ने इस मौके पर कहा – “हमारे बच्चों की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। यह साबित करता है कि अगर सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो गाँव के बच्चे भी बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।”

सफलता का श्रेय बच्चों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। परिणाम आने के बाद विद्यालय प्रांगण में खुशियों का माहौल बन गया। उपनिदेशक आशीष कुमार और मैनेजिंग हेड अमृत राज ने बच्चों को फूल-मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाई। माता-पिता की आँखों में भी गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।

इस उपलब्धि से न सिर्फ़ विद्यालय बल्कि पूरा मुरलीगंज क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। लोग कह रहे हैं कि मार्गदर्शन ज्ञान बिंदु पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा निखारने और शिक्षा की गुणवत्ता का मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply