• Impact
  • मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

    मधेपुरा/ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  75 वा स्थापना दिवस के मौके पर मधेपुरा इकाई द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन दौड़ के उद्घाटनकर्ता के रूप में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश यादव, विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ प्रसाद अदरी ,मुख्य अतिथि व विद्यार्थी परिषद के


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  75 वा स्थापना दिवस के मौके पर मधेपुरा इकाई द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन दौड़ के उद्घाटनकर्ता के रूप में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश यादव, विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ प्रसाद अदरी ,मुख्य अतिथि व विद्यार्थी परिषद के प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सुजीत सान्याल , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद आनंद ,जिला संयोजक श्री सौरभ यादव, वार्ड पार्षद जयशंकर यादव एवं शशि यादव ने प्रतिभागियों को झंडा दिखाकर रवाना किया।

    इस मैराथन के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो अपनी जिम्मेदारियों को समझता है। विद्यार्थी परिषद के एक-एक कार्यकर्ता अनुशासन से भरे होते हैं और उनके लिए छात्र हित समाज हित और राष्ट्रहित हमेशा से प्राथमिकता में रहता है। विद्यार्थी परिषद का प्रयास हमेशा से समाज के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को उत्पन्न करना समाज हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करना रहा है। विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय के अंदर भी अनेक प्रकार की समस्याओं को लेकर प्रखर रहती है और समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर भी काम करती है विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो केवल समस्या ही नहीं अपितु समाधान भी बतलाती है ।

    कहा अगर किसी मुद्दे को लेकर समाज के अंदर केवल समस्याएं हैं तो उन समस्याओं का समाधान सिर्फ और सिर्फ विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन के पास होता है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सुजीत सान्याल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से लेकर लगातार राष्ट्र एवं समाज हित में काम करते आ रही है। आज विद्यार्थी परिषद 75 वर्ष की हो चुकी है अपने 75 वर्षगांठ को मना रही है। परिषद इन 75 वर्षों में देश के कई समस्याओं को समाधान तक ले जाने में अपनी आम भूमिका निभाई है। आज भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ हो तीन तलाक हो धारा 370 हो राम मंदिर हो या वयस्क को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार दिलवाना हो यह सब विद्यार्थी परिषद के कारण ही संभव हो सका है क्योंकि विद्यार्थी परिषद अपने इन्हीं मुद्दों के साथ लगातार अनवरत रूप से संघर्ष करती रही है।

    विधार्थी परिषद ने न केवल अपने आंदोलन बल्कि रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से भी समाज में राष्ट्रवाद को युवाओं तक पहुंचाने का काम किया है ।आज विद्यार्थी परिषद एक वट वृक्ष के रूप में भारत के एक-एक महाविद्यालय , एक एक शैक्षणिक संस्थान तक पहुंच चुका है और मजबूती से छात्र-छात्राओं के हितों में काम कर रहा है ।विद्यार्थी परिषद इसी कारण न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में उभरकर सामने आया है।

    वहीं मधेपुरा जिला के जिला संयोजक सौरव यादव व प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो महिलाओं और छात्राओं के सशक्तिकरण को लेकर देश में काम करती है ।विद्यार्थी परिषद ने वर्ष 2019 से मिशन साहसी के माध्यम से लाखों छात्राओं को आत्मनिर्भर का गुड़ सिखा चुकी है। इतना ही नहीं रितु मति अभियान के माध्यम से  महिलाओं को महामारी से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए सेनेटरी नैपकिन अभियान चलाकर दो करोड़ से भी अधिक महिलाओं को जागरूक किया ।

    टीपी कॉलेज के अध्यक्ष अंकित कुमार आनंद व उपाध्यक्ष सिमरन विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र छात्र संगठन है जो समानता ,समरसता के भाव को लेकर एक साथ काम करती है ।आज विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन में छात्राओं की संख्या बड़ी है तो उसका सिर्फ एकमात्र कारण है कि छात्राएं विद्यार्थी परिषद के संस्कार और ध्येय वाक्य ज्ञान शील एकता से अत्यंत प्रभावित है ।

    मंच संचालन प्रदेश प्रमुख राजू सनातन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मौसम कुमार ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी (कोच) जय राजकुमार, रणबीर राठौर, राज्य स्तरीय खिलाड़ी मुस्कान कुमारी, कोच शंभू कुमार , रविंद्र कुमार, नीतीश कुमार,विद्यार्थी विस्तारक शंकर कुमार, मेघा कुमारी, नीतू कुमारी, ममता कुमारी, शिवम कुमार सिंह, बालकृष्ण कुमार, रवि कुमार, अमरेश कुमार, काशब कुमार, बबलू कुमार, संजीव कुमार उर्फ सोनू, अजय कुमार सोनू साहु,सोनू यादव, नगर सहमंत्री अंशु कुमार, ललित कुमार, अजीत कुमार,मनीष कुमार आदि शामिल थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।