राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि गम्हरिया की पावन धरती के प्रांगण में सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर काफी संख्या में सत्संगी एवम सत्संग प्रेमी भाग लिए। इसके लिए पंडाल के अंदर महर्षि मेही की तस्वीर को भव्यता के साथ सजाई गई थी। आश्रम के व्यवस्थापक संजीवानंद बाबा ने बताया कि जयंती को लेकर 10 मई को शाम में संतसेवी अवतरण भूमि से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी। जिसमें सैकड़ों सत्संगी भाग लिए। 11 मई को सुबह 7:00 बजे भजन, कीर्तन,स्तुति के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया ।सुबह 9:30 बजे महर्षि की तस्वीर पर पुष्पंजल्ली एवम माल्यार्पण किया गया ।

विज्ञापन
संध्याकालीन के सत्संग में स्वामी संजीवनंद बाबा ने कहा कि सत्य ही परम धर्म है ,उन्होंने ने आगे कहा कि मन की पवित्रता सबसे बड़ा पुण्य है और कहा कि क्रोध को त्यागना ही सबसे बड़ा त्याग है।
कार्यक्रम में सैकड़ों सत्संगप्रेमी मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम राजो भगत, धीरज कुमार ,अरविंद कुमार प्रभाकर आदि की देखरेख में संपन्न हुई।
Comments are closed.