चौसा, मधेपुरा/18 साल से 59 वर्ष के वयस्कों के लिए भी 15 जुलाई से सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।75 दिन के एक विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चौसा में18 से 59 साल के आयुवर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की ऐहतियाती या तीसरी खुराक मुफ्त लगवा सकेंगे। जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो रही है।इसके लिए चौसा में 24 वैक्सिनेशन केंद्र बनाकर कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर,मोरसंडा, श्रीपुरबासा, अमानत डोला, भवनपुरा, बसैठा बिंदटोली, चंद्रसूरी टोला, धुरिया गोठ धुरिया सौतरी, फुलकिया टोला, गुलजार सिंह चंदा, हिराटोला पैना,खोपरिया, लक्ष्मीनिया टोला,घोषई तुलसीपुर,लौआलगान पूर्वी,लौआलगान पश्चिमी,फुलौत, नवटोलिया घसकपूर समेत 24 स्थानों पर वैक्सिनेशन केंद्र बनाया गया है।इसके लिए दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है।उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को 9 महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। डबल वैक्सीनेशन के बाद प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है।डबल वैक्सीनेशन के बाद प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है।लिहाजा 18 से 59 साल के लाभार्थी किसी भी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रिकॉशन या बूस्टर डोज जाकर लगवा सकते हैं।जबकि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स डबल वैक्सीनेशन के 6 माह बाद किसी भी टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।