मधेपुरा। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आज दोपहर 2:30 बजे रास बिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा आयोजित की गई है। उनके आगमन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

विज्ञापन
सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कार्यकर्ता और स्थानीय नेता तैयारी में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे।
उनके भाषण से एनडीए प्रत्याशियों को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजकों ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में अपना उत्साह दिखाएं।