मधेपुरा/ जिले के बास्केटबॉल खिलाड़ी और कोच राजीव कुमार को 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया गया है. खेल गुजरात के भावनगर में 5 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने दी।

विज्ञापन
श्री कुमार ने बताया कि राजीव जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा के छात्र रह चुके हैं.राजीव ने खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें असाधारण नेतृत्व और बास्केटबॉल विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। बिहार सीनियर टीम में उनका चयन उनकी अथक मेहनत और खेल के प्रति जुनून का प्रमाण है.
राजीव के चयन पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार,खेल प्रशिक्षक संत कुमार,देवराज अर्श अजीर बिहारी,कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, दिलीप कुमार, विमल कुमार भारती, गुलशन कुमार, निशु कुमार सिंह, गौरी शंकर कुमार, अमित कुमार आनंद, अभिमन्यु कुमार, प्रिया रंजन, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार ने बधाई दी है ।
Comments are closed.