मधेपुरा/ बिहार बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 निवासी खाद बीज व्यवसाई की होनहार बेटी कोमल कुमारी ने 84% अंक हासिल कर पेत्रिक गांव मुरहो सहित समूचे इलाके का नाम रौशन किया है ।
स्थानीय टीपी कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी को इंटर परीक्षा में 416 अंक प्राप्त हुए हैं ।होनहार बिटिया की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सफल छात्रा कोमल ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा मधेपुरा के होलीक्रॉस में हुई। सामान्य परिवार की उक्त छात्रा के पिता जहां खाद बीज का व्यवसाय कर पढ़ा रहे हैं वहीं परिवार का भरण पोषण भी उनके द्वारा दुकान चलाकर ही किया जा रहा है ।
टॉपर कोमल ने बताया कि उसको उम्मीद थी कि वह परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप-10 में रहेगी ।उसने बताया कि आगे उसकी इच्छा देश के उच्च स्तर के पद पर अधिकारी बनने की है इसके लिए उन्होंने तैयारी भी प्रारंभ कर दी है ।परिवार के सदस्य चाचा अवधेश कुमार ने बताया कि भतीजी प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल और मिलनसार स्वभाव की रही है ।कोमल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा दादी चाचा चाची के अलावे परिवार सहित आस-पास के सभी शुभचिंतकों को दिया है।