मधेपुरा: थाना जा रहे चौकीदार की गोली मारकर हत्या
कुमारखंड थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 91 पर छर्रापट्टी नहर के पास शुक्रवार सुबह की घटना
कुमारखंड (मधेपुरा)। कुमारखनड थाना में पदस्थापित एक चौकीदार की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड 7 निवासी चौकीदार मानिकचंद पासवान शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे अपने पुत्र प्रभाष कुमार के साथ बाइक से थाना जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
चौकीदार के पुत्र और घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रभाष कुमार ने बताया कि वह दोनों जैसे ही बाइक से स्टेट हाईवे 91 पर छर्रापट्टी नहर के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उन्होंने उनके पिता को गोली मार दी। गोली दाहिनी पसली से होकर बाएं भाग से निकल गई। गोली लगने से चौकीदार मानिकचंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर मृतक के घर के पास लक्ष्मीपुर चंडी स्थान में रोड जाम कर दिया।

विज्ञापन
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर तत्काल पूछताछ के बाद तीन लोगों शिव नरायण साह, रामविलास साह और देवनारायण साह को गिरफ्तार कर लिया गया है एक अन्य नामजद से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि चौकीदार मानिकचंद की हत्या के पीछे सालों से चले आ रहे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है।
सरकारी जमीन को लेकर था पड़ोसियों से विवाद: लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के चौकीदार मानिकचंद पासवान की जान जमीन विवाद में चली गई। बताया जा रहा है कि मानिकचंद का पड़ोसी शिव नरायण साह, राम विलास साह, देवनारायण साह आदि से पांच साल से घर के पास वाली सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दूसरे पक्ष के लोग भी चौकीदार द्वारा अतिक्रमित सरकारी जमीन पर दावा कर रहे थे। दूसरे पक्ष के अरविंद कुमार ने लोक शिकायत निवारण में परिवाद भी किया था। वहां से फैसला आने के बाद पांच दिन पहले ही सरकारी अमीन सहित चार अन्य अमीन ने विवादित जमीन की मापी शुरू की थी। मापी का काम अभी पूरा नहीं हुआ था। इसी बीच चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Comments are closed.