• Desh Duniya
  • मधेपुरा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ 44 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क में मची है लूट

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ 44 लाख 76 हजार 38 रुपए की लागत से 12.830 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन बसगढा भवानंदपुर से छर्रापट्टी जाने वाली सङक में मची लूट पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत घटिया सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ 44 लाख 76 हजार 38 रुपए की लागत से 12.830 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन बसगढा भवानंदपुर से छर्रापट्टी जाने वाली सङक में मची लूट पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत घटिया सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने विभाग के वरीय अधिकारी से जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

    लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव अभिषेक आनंद, प्रशांत कुमार, अक्षय आनंद, विक्की पासवान, अमरदीप कुमार, मनीष कुमार सिंह, सुरेश पासवान, अमर आशीष, तुषार कुमार, विराट सिंह, प्रतीक सिंह, आदित्य भूषण उर्फ उर्फ गुलाब पासवान, डॉ अभिषेक सिंह, नीरज सिंह, पिंटू सिंह ,सर्वोत्तम सिंह, विभु सिंह, सोमनाथ सिंह, रजनीश कुमार, रितेश सिंह आदि ने निर्माणाधीन सड़क पर काफी हो हंगामा किया। लोगो ने कहा कि तमाम मानक और मापदंड को ताक पर रखकर सङक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। आरडब्ल्यूडी उदाकिशुनगंज के अधिकारियों एवं संवेदक की मिलीभगत से सड़क में भारी अनियमितता की जा रही है।

    अभिषेक आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य पहुंचविहीन गांवों में सड़कों का जाल बिछाकर सुगमता से आवागमन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना होता है। लेकिन इसके विपरीत ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से इस योजना पर पलीता लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में व्यापक भ्रष्टाचार होने की बात न सिर्फ ग्रामीण के बातों से बल्कि सडक़ों को देखकर भी पता चलती है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि घटिया निर्माण हो रहा है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सङक निर्माण ठेकेदार मेसर्स सरोज कुमार यादव के द्वारा करवाया जा रहा है।

    इस संबंध में कनिय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि संवेदक पर हमारी काफी दबाव थी कि ठीक ढंग से काम किया जाए लेकिन हमारा स्थानांतरण सीतामढ़ी हो गया है मेरे जगह पर दूसरे कनिय अभियंता आ गए हैं अब सारी जवाबदेही उनकी होगी।

    वही इस संबंध में जब मुरली ठाकुर एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुराना रोड को तोड़ा नहीं गया है रोड जहां उबर खाबड़ था उसको दूर करके लेवल में लाया गया है उसके बाद फिर जीएसबी किया गया हम बराबर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।

    वहीं प्रवीण कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लोगों का आरोप गलत है प्रधानमंत्री सड़क योजना की जांच करने के लिए दिल्ली की टीम आती है इस तरह की गड़बड़ी हो ही नहीं सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।