Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/kositimes/web/kositimes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
मधेपुरा : तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव सम्पन्न - Kosi Times
  • Sports
  • मधेपुरा : तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव सम्पन्न

    मधेपुरा ब्यूरो/कई मायनों में यादगार रहा महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिला खेल को बढ़ावा देने वाला तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव ।महिला सशक्तिकरण ,ग्रामीण महिला खेल,सांस्कृतिक और सामाजिक सौहार्द का अनूठा मिशाल कायम करने के उद्देश्यों पर आधारित राज्य का इकलौता तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव 2022 कई मायने में यादगार बन गया । जिले के सीमावर्ती


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/कई मायनों में यादगार रहा महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिला खेल को बढ़ावा देने वाला तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव ।महिला सशक्तिकरण ,ग्रामीण महिला खेल,सांस्कृतिक और सामाजिक सौहार्द का अनूठा मिशाल कायम करने के उद्देश्यों पर आधारित राज्य का इकलौता तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव 2022 कई मायने में यादगार बन गया ।

    जिले के सीमावर्ती इलाके में चौसा प्रखंड के अंतर्गत भटगामा गांव में विगत 15 वर्षों से आयोजित होता आ रहा भटगामा महोत्सव अपने दमदार उद्देश्यों के लिए साल दर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।

    झारखंड की महिला पहलवान रेजी सरोज ने मध्य प्रदेश की महिला पहलवान को पटकनी देकर भटगामा केशरी का खिताब जीता

    तीन दिवसीय इस महोत्सव में इस वर्ष राज्यस्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 10 जिले की करीब 200 महिला खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला अंततः पहली बार भाग ले रही कटिहार की महिला कबड्डी टीम ने विगत चार वर्षों से विजेता बनती आ रही मधेपुरा जैसी मजबूत टीम को हराकर सवेरा ट्रॉफी के लिए अपने जुझारूअंदाज को दिखाते हुए इस वर्ष की ट्रॉफी अपने नाम किया ।

    वहीं अंतराज्यीय महिला कुश्ती दंगल में बिहार ,झारखंड ,मध्यप्रदेश एवं उड़ीसा की 10 महिला पहलवानो के बीच दो दिन तक चले कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड की महिला पहलवान रेजी सरोज मध्य प्रदेश की महिला पहलवान के एक कड़े मुकाबले में पटकनी देकर भटगामा केशरी का खिताब जीतकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया ।दोनों ही खेल में विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ मैडल भी दिया गया ।

    महोत्सव को भटगामा की जमीन पर उतारने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बिनोद आशीष ने बताया कि इस वर्ष के महोत्सव में खराब मौसम के बावजूद तीन दिन में चार लाख से ज्यादा लोगो ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा कर साबित कर दिया क्योंकि भटगामा महोत्सव राज्य का सबसे अनूठा और अपने तरह का एकलौता महोत्सव है।उन्होनें बताया कि राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा के मार्गदर्शन में हर वर्ष यह महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।

    इस वर्ष महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार के लोकप्रिय सांसद दुलाल चंद गोस्वामी,विशिष्ठ अतिथि के तौर पर स्थानीय आलम नगर के वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव एवं उदा किशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।इसके अलावे कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान भटगामा के पूर्व मुखिया ने खिलाड़ियों को संबोधित किया ।
    अपने संबोधन में कटिहार सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि भटगामा की धरती एवं इस स्थान की महत्ता ये है कि यह मातृ शक्ति की पूजा हमारी बेटियों को सशक्त करके की जाती है और जब हमारी बेटी किसी भी क्षेत्र में मजबूत होगी तो हमारा समाज सशक्त होगा इसके लिए बिनोद आशीष जी के द्वारा इस महोत्सव के आयोजन के लिए किए गए प्रयास सराहनीय है ।उन्होंने यह भी कहा एक दिन इस महोत्सव की वजह से भटगामा गांव अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान स्थापित करेगा ।विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री एवं आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने भटगामा के इतिहास को दुहराते हुए बताया कि इस तरह का आयोजन सिर्फ भटगामा की ही धरती पे हो सकता है ।भटगामा के पूर्व मुखिया सह राजद नेता सुशील यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके आने पर महोत्सव की गरिमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं बिनोद आशीष ने डॉ पी के सूरज के साथ किया ।

    इस महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र झा,कृत्यानंद यादव कैलास यादव सियाराम यादव,कुमोद झा ,दिलीप जोशी ,सरपंच अरुण सिंह,प्रफुल्ल चंद ,स्वामी अशोक बाबा, श्यामल सिंह , कारेलाल यादव , कृष्ण कुमार अंजनी चौधरीं एवं विद्यानंद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर भटगामा महोत्सव को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान दिया ।अंत में अपने संबोधन में बिनोद आशीष ने कहा कि इस महोत्सव में अब तक करीब 10 से ज्यादा महिला खिलाड़ी का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय टीम में हुआ है जो हमारे उद्देश्य को सफल बनाता है ।उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में जिला धिकारी मधेपुरा,अनुमंडल पदाधिकारी किशुनगंज ,अंचल पदाधिकारी राकेश सिंह प्रखंड पदाधिकारी एवं चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार को उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।