Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ चौसा के अध्यक्ष सुनील कुमार दुवारा बने

👉पुरानी पेंशन ,स्थानांतरण एवं प्रोन्नति को लेकर 23से चरण बद्ध आंन्दोलन :- भुवन 

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ  की बैठक मध्य विद्यालय घौसय में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कीअध्यक्षता में की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव भूवन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैया से पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत नियुक्त प्रारंभिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं ।जिला स्तर पर भी विभागीय पदाधिकारी के लापरवाही के कारण शिक्षकों को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड़ रहा हैं। संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जिसके कारण कई सुविधाएं मिली है।

शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, प्रोन्नति का लाभ देने, स्थानांतरण का सुविधा देने , मृत शिक्षक के आश्रित की नियुक्ति शिक्षक पद पर करने, शिक्षकों के एरियर का भुगतान करने, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण समेत विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शंख्यनाद कर दी गई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि 31 अगस्त 2022 तक सभी प्रखंड के संघीय पदाधिकारी हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे जो मांगों की पूर्ति को लेकर सरकार को सौपे जाएंगे।केन्द्र सरकार द्वारा 01सितंबर2005को पेंशन समाप्त करने के आदेश के विरुद्ध 01सितंबर 2022 को काला दिवस मना कर शैक्षणिक कार्य करेंगे।

बैठक को मुरलीगंज प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एकजुट रहे ।उनकी समस्या समाधान कराने हेतु संघ कृत संकल्पित है।

प्रखंड कमिटी का विस्तार-प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष विगनेश राय,मिडिया प्रभारी कंचन कुमार, कार्यालय सचिव जवाहर चौधरी, उपाध्यक्ष ववलू रजक ,कुन्दन कुमार, संजीव कुमार, कुमारी साधना भारती, माधुरी कुमारी,संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार, कविता भारती, विजेन्द्र कुमार मिश्र जिला प्रतिनिधि मो0ऐसुररहमान, संजय कुमार राम, रत्नेश कुमार।संकुल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, लड्डू कुमार शर्मा,सुनील कुमार सिंह, मो0अजहर उद्दीन, लालवहादुर यादव, अभिमन्यु कुमार पासवान, इरसाद आलम,चयनित हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.