• Others
  • मधेपुरा:-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वितरण किया संविदाकर्मियों का नियुक्ति पत्र

    रमण कुमार, मधेपुरा मधेपुरा मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न संविदा पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन एवं लिपिक को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    रमण कुमार, मधेपुरा

    मधेपुरा मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न संविदा पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन एवं लिपिक को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने नवनियोजित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, डीएम विजय प्रकाश मीणा उपस्थित थे।

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि मधेपुरा में आज 98 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने सभी से निष्ठापूर्वक काम करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि सभी युवा हैं, अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करेंगे तो कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होगी। जमीन से संबंधित बहुत सारी समस्याएं हैं। बिना किसी दबाव या भय के अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कर्मियों से कहा कि आपको जिस काम में लगाया जा रहा है वह कठिन काम है। इस काम में पूरी मेहनत, लगन और उत्साह के साथ करेंगे तो समाज में उनका इज्जत बढ़ेगा।

    मंत्री ने कहा कि लोग जमीन के कागज बनाने में परेशान है। ये सभी नवनियुक्त कर्मी उनकी परेशानी को दूर करेंगे। उनके हौसले को बुलंद करेंगे और जो विवाद जमीन के चलते हो रहे हैं उसे निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जमीन का मामला हल हो जाएगा तो लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ेगा। यह काम बहुत तेजी के साथ होगा और मुख्यमंत्रीजी ने इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दिया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।