मुरलीगंज(मधेपुरा)/राम कृष्ण मण्डल जदयू के प्रदेश महासचिव बनाए गये। बिहार प्रदेश जनता दल(यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधायक विजय सिंह निषाद के द्वारा जदयू मधेपुरा के जिला उपाध्यक्ष राम कृष्ण मण्डल को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।
श्री मण्डल ने अपने मनोनयन के लिए पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष दिलेश्वर कामत, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद सहित मधेपुरा व कोशी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन के मजबूती और पूरे बिहार में पार्टी के लिए अति पिछड़ों की गोलबंदी के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने के प्रति प्रतिबद्धता जताया।
श्री मण्डल के मनोनयन पर मधेपुरा के सांसद दिनेश चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री व विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक निरंजन मेहता, पूर्व मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मण्डल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू जिला अध्यक्षा मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, वरिष्ठ नेता मनीष कुमार सर्राफ, प्रो. सत्यजीत यादव, डॉ. बी.वी.प्रभाकर, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि प्रो.बिजेन्द्र नारायण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए श्री मण्डल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि राम कृष्ण मण्डल के प्रदेश महासचिव बनने से पूरे बिहार में पार्टी संगठन मजबूत होगा।