राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा
गम्हरिया पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में अबैध विस्कॉफ कफ सिरप से लदे एक चार पहिया वाहन को जप्त किया गया है। इस मामले में गम्हरिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने कोसी टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की बैजनाथपुर लिटियाही पथ में फुलकाहा चौक से लौकहा ओपी की ओर जाने वाली रोड से भारी मात्रा में अबैध विस्कॉफ कफ सिरप से लदे चार पहिया वाहन फुलकाहा की ओर जा रही है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं शसस्त्र बल के जवानों को जानकारी देते हुए लौकहा ओपी की ओर जानी वाली रोड पर वाहन जांच करने का आदेश दिया ।रात्रि गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं शसस्त्र बल के जवानों के द्वारा फुलकाहा चौक से लौकहा ओपी जाने वाले सीमा से पहले वाहन जांच शुरू कर दिया।
बताया गया कि वाहन जांच के दौरान लौकहा की ओर से आ रही एक उजले रंग का मारुति सुजुकी स्प्रेसियो कार के चालक ने दूर से ही पुलिस को देखकर कार को रोड पर छोड़कर नीचे खेत की ओर भाग गया। तब तक कार के अगले सीट पर बैठे एक व्यक्ति भी रोड के दूसरी तरफ खेत की ओर भाग गया।अंधेरा होने के कारण वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।पुलिस के द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो पुलिस को कार में भारी मात्रा में अबैध विस्कॉफ कफ सिरप बरामद हुआ।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जप्त किये गए चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 43 Y 5270 है।
बताया गया कि उक्त चार पहिया वाहन से 1180 पीस प्रत्येक बोतल 100 एमएल का है यानी कि कुल 118 लीटर अबैध विस्कॉफ कफ सिरप बरामद की गई है।पुलिस के द्वारा वाहन चालक, वाहन मालिक एवं एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दी गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द वैज्ञानिक अनुसंधान एवं डिजिटल अनुसंधान के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।