• Others
  • मधेपुरा : पुरैनी में शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत के करामा गांव में विवाह का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने व शादी का झांसा देते हुए घर से निकालने के बाद भाग जाने के संबंध में लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुरैनी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत के करामा गांव में विवाह का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने व शादी का झांसा देते हुए घर से निकालने के बाद भाग जाने के संबंध में लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
    पुरैनी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।लड़की के अनुसार आवेदन मैं
    मेरे ही गांव के विक्रांत मिश्र पिता लल्लन मिश्र साकिन करामा ने करीब 1 वर्ष पूर्व ही अपने प्रलोभन भाव में आकर बोला कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैं उक्त विक्रांत के प्रलोभन में आकर उसका भाव देने लगी तथा वह मेरा यौन शोषण करते रहा बीच-बीच में जब भी वह घर से बाहर रहता तो दुर्व्यवहार से मेरे साथ संपर्क में रहता था तथा इधर छठ पर्व में जब घर आया तब मैं शादी हेतु दबाव बनाए तो बोला कुछ ही दिन में शादी कर लूंगा।
    4 नवंबर शुक्रवार को समय करीब 2:00 बजे रात्रि मेरे घर आया मेरे साथ यौन शोषण कर रहा था, कि इतने ही मेरे परिवार के सदस्य जग गए। तब उसे चारों ओर से घेर लिया, वह मुझे बोला तुम घर से निकलो आज मैं तुमसे शादी कर लूंगा। तत्काल मुझे किसी तरह घर से निकाल दो उसकी बात पर विश्वास कर उसे किसी तरह घर से निकाल कर बाहर भेजा उसी वक्त मैं भी उसके साथ घर से बाहर कुछ दूर गई तब मुझे झोटा पकड़कर मारपीट करते हुए कहने लगा कि मैं तुमसे किसी भी स्थिति में शादी नहीं करूंगा कहते हुए भाग गया। तब मैं वापस घर आई उसके बाद मेरे पिता व घर वाले उसके पिता लल्लन मिश्र वह चाचा राजन मिश्र , शिवेन्द्र मिश्र पिता– विसुनदेव मिश्र, जवाहर मिश्र पिता– स्वर्गीय निर्देश मिश्र सभी से जैसे ही शिकायत किया कि लल्लन मिश्रा गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि चांद छोरा हूं जो कुछ बोलेगा तो जान से मार देंगे।
    जिसका प्रतिकार करने पर राजन मिश्रा ने मेरे पिता के साथ बुरी तरह मारपीट किया। वहीं शिवेश मिश्र ,जवाहर मिश्र कहने लगा कि देखते हो क्या बाप बेटी को जिंदा गाड़ दो तब तक ग्रामीणों के आने व बीच-बचाव से मामला शांत हुई अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं आवेदन में जिक्र करते हुए पुरैनी थाना अध्यक्ष को दिया।
    वहीं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। छापेमारी चल रही है जल्दी ही बचे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together