मधेपुरा/ जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीना का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड की जा रही है। इसकी सूचना खुद मधेपुरा के डीएम श्री मीना ने अपने फेसबुक अकाउंट से सार्वजनिक की है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड करना और ब्लैकमेल करना आम बात हो गई है।इसी कड़ी में साइबर अपराधियों ने मधेपुरा के डीएम का ही फेक अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड करनी शुरू कर दिया।
जब इसकी जानकारी आईएएस अधिकारी विजय प्रकाश मीना को हुई तो उन्होंने खुद अपने फेसबुक से सबको आगाह कर दिया। उन्होंने कहा है कि किसी ने उनका फेक अकाउंट बना लिया है और पैसे की डिमांड की जा रही है। कृपया उन्हें किसी भी तरह का रुपए पैसे ना दे।
जानकारी हो कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटना घट चुकी है। सहरसा में एक बड़े अधिकारी का व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर कर रुपए की डिमांड की गई थी।