मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वी जयंती के मौके पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में मधेपुरा क्लब बनाम जोरगमा टीम के बीच खेला गया। मधेपुरा क्लब टीम ने जोरगामा टीम को 5 – 0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सबसे पहले रेफरी पीटीआई की अहम भूमिका निभा रहे शिवेंद्र कुमार ने दोनो टीम के कप्तान के बीच टॉस कराया। दोनों टीम अपने अपने खिलाड़ियों को लेकर खेल शुरू किया ।मधेपुरा क्लब टीम ने शुरू के 15 मिनट में राकेश कुमार ने एक गोल दाग दी। इसी तरह हाफ आवर तक मधेपुरा टीम तीन गोल से बढ़त बना ली। जोरगामा टीम के खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए संघर्ष जारी रखा। आखिर 90 मिनट तक जोरगामा टीम एक भी गोल नहीं कर पाए। मधेपुरा टीम 5-0 से जोरगामा टीम को पराजित कर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता टीम को भूपेंद्र नारायण मंडल की बहू मधुमाला देवी, प्रोफेसर रणधीर यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम को स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मंडल के पौत्र डॉक्टर रमन यादव, पूर्व मुखिया कौशलेंद्र यादव, समिति सदस्य प्रतिनिधी राजन यादव ने अपने हाथों से उपविजेता जोरगामा टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान किया।
मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को बारी-बारी से मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विजेता टीम को डॉक्टर रमन यादव ने अपने हाथों से 21 सौ रुपया प्रदान किया। जबकि उपविजेता टीम को समिति सदस्य प्रतिनिधि राजन यादव ने ग्यारह सौ रुपया प्रदान किया।
मौके पर रेफरी शिवेंद्र कुमार मुख्य अतिथि आमोद चंद्र, इंजीनियर अजीत कुमार, गोदाय गांगुली, अनिल यादव, डॉक्टर रमन यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, उपेंद्र चौधरी, समिति सदस्य राजन यादव, ग्राम पंचायत के मुखिया अनिल ऋषिदेव, प्रदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनोज झा, हेमंत कुमार, महेंद्र यादव, भूषण यादव, सुबन्धु दास, संतोष मलिक, पंकज कुमार, नितेश कुमार उर्फ छोटू यादव, बिनोद यादव, प्रिंस कुमार उर्फ केशव , कानन किशोर सिंटू समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौके पर मौजूद थे।