मधेपुरा : आज़ाद स्पोर्टिंग फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 चौसा में शुरू
फुटबॉल मैच के दूसरे दिन सहरसा बनाम बर्द्धमान(बंगाल) के बीच खेल,सहरसा दो गोल से विजयी
चौसा,मधेपुरा/आज़ाद सपोटिंग फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 चौसा के जनता उच्च विद्यालय के मैदान रविवार को शुरू हुई ।
फुटबॉल मैच के दूसरे दिन सहरसा बनाम बर्द्धमान(बंगाल) के बीच खेला गया मध्यांतर से पहले महज 30 मिनट में ही सहरसा ने बर्द्धमान पर एक गोल दागा जबकि मध्यांतर के बाद फिर से सहरसा ने बर्द्धमान पर दागा जवाब में बर्द्धमान एक भी गोल सहरसा पर नही दाग पायी।इस तरह सहरसा दो गोल से विजयी रही और वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। वही फुटबॉल मैच का रेफरी मुंगेर के रविशंकर, खगड़िया के आदित्य कुमार, शंकर कुमार सिंह,
सहर्षा के असफाक आलम थे।
मौके पर अंचल अधिकारी राकेश सिंह,थानाध्यक्ष किशोर कुमार, अवर निरीक्षक विनय शंकर प्रसाद,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे,मनोज पासवान,राजेश पासवान,मनोज राणा,सचिन कुमार उर्फ बंटी पट्वे,मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव,इमदाद आलम,कैलाश पासवान,डॉ विक्रांत पट्वे,आजाद स्पॉटिंग क्लब के निरंजन प्रसाद सिंह,रफीक आलम,श्रवण पासवान,राजेश पासवान आदि मौजूद थे।मैच के दौरान कॉमेंटेटर की भूमिका में ए एन श्रवण व मंसूर नदाफ रहे।
मालूम हो कि बीते रविवार को शुभारंभ हुए 7 दिवसीय अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज के एसडीजेएम रंजन कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।