मधेपुरा। मधेपुरा विधानसभा सीट पर सियासी गर्मी अब तेज हो चुकी है। जहां राजद के प्रो. चंद्रशेखर यादव पिछले 15 वर्षों से लगातार विधायक बने हुए हैं, वहीं इस बार जेडीयू के संभावित उम्मीदवार निखिल मंडल ने चुनावी रणभेरी फूंक दी है। लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे निखिल मंडल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक जोरदार संदेश दिया है।
निखिल मंडल ने फेसबुक पर जनसंपर्क अभियान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
“15 साल का अंधेरा छटेगा, उजाला बिखरेगा”, और इसके साथ “जय मधेपुरा 🤞♥️” का नारा देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।

विज्ञापन
निखिल मंडल का कहना है कि मधेपुरा की जनता अब बदलाव चाहती है। “15 वर्षों में क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका। अब मधेपुरा को नई सोच, नई ऊर्जा और ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है।”
जनता के बीच लगातार संवाद और जनसंपर्क कर रहे निखिल मंडल ने स्पष्ट किया कि इस बार चुनाव में वह मजबूती से मैदान में हैं और जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर जेडीयू निखिल मंडल पर भरोसा जताती है, तो यह मुकाबला दिलचस्प और कांटे का हो सकता है।
अब देखना यह होगा कि क्या मधेपुरा की जनता सच में बदलाव चाहती है, या एक बार फिर प्रो. चंद्रशेखर यादव पर भरोसा जताएगी।