मधेपुरा/ मधेपुरा जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब जजहट सबैला के पास सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) की गाड़ी ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का आरोप था कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ, उसमें डीपीओ अभिषेक कुमार सहित चार लोग सवार थे। इस दावे को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा, लेकिन अब खुद डीपीओ अभिषेक कुमार ने स्थिति स्पष्ट की है। कोसी टाइम्स से बातचीत में डीपीओ अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया कि हादसे के वक्त वे उस गाड़ी में सवार नहीं थे।उन्होंने बताया कि गाड़ी उन्हें लाने उनके घर जा रही थी, और उसी दौरान यह हादसा हुआ।
हादसा मधेपुरा के जजहट – सबैला रोड पर हुआ, जहां डीपीओ की सरकारी गाड़ी ने सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।