पुरैनी,मधेपुरा/ प्रखंड अंतर्गत रविवार को दुर्गापुर वार्ड नं-05 आंगनबाड़ी केंद्र सं-83 पर जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से सृजन दर्पण, मधेपुरा कालाकारों द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत समाज सुधार अभियान से संबंधित बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक संवेदीकरण एवं सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के चलाये जा रहे योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी शालिनी, केंद्र प्रशासक-परियोजना प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर-सह-महिला हेल्पलाइन, मधेपुरा ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर के द्वारा एक छत नीचे सभी विभिन्न प्रकार की सुविधा यथा-मनोवैज्ञानिक परामर्शन, पीड़ित महिलाओं को विधि सहायता, चिकित्सीय सहायता, प्राथिमिकी एवं सामाजिक पुनर्वास कोष से आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि यदि किसी महिला के साथ घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह इत्यादि होती है तो वन स्टॉप सेन्टर के मोबाइल नं-9771468018 पर सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग ले सकते है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के विरुद्ध समाज मे हो रहे कुरीतियों यथा-बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक संवेदीकरण खिलाप जागरूक करना एवं महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जन-जागरूक करना। साथ ही कहा कि जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती माताओं के मिल का पत्थर साबित हो रहा है वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बालिकाओं के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में वार्ड सदस्य उपेंद्र राम, सेविका गीता देवी, ममता रानी, कुमारी प्रेमलता, मीरा कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता देवी, सहायिका चंपा कुमारी, आशा नीतू भारती, ललित देवी, पदमा देवी, बुलबुल कुमारी, ग्रामीण मनीष कुमार, बालेश्वर शर्मा, कैलाश शर्मा, परमानंद शर्मा, संजय शर्मा, जलेबी शर्मा के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।