मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल परिसर मधेपुरा में गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मुफ्त जांच – सह- चिकित्सा परामर्श शिविर सहित गीत संगीत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर के द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गौर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर रंजना कुमारी के द्वारा बताया स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है ।इस दौरान उन्होंने मधुमेह कुछ प्रमुख लक्षण सहित रोकथाम आदि के उपाय बताए।
इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक खुशहाल जीवन के जरिए आम जनमानस को जागरूक किया।सृजन दर्पण के उर्जावान कलाकारों के टीम ने अपने गीत संगीत और चर्चित रंगकर्मी और निदेशक विकास कुमार निर्देशित खुशहाल जीवन नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को मधुमेह से बचाओ के प्रति जागरूक किया। रंगकर्मी निखिल यदुवंशी के नेतृत्व में संदेश मूलक नुक्कड़ नाटक के मंचन के जरिए रंगकर्मियों ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए सही खान पान और नशा मुक्त जिंदगी जीने का कितना महत्व है। कलाकारों ने अपने कला के मार्फत मधुमेह से बचाओ के प्रति मौजूद लोगों को जागरूक किया।
इसमे मुख्य रूप से बिकास कुमार,निखिल यदुवंशी, कमल किशोर यादव, शशि कुमार , सोनू कुमार,संध्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी रानी, दिव्यांशी कुमारी, आकृति कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने बेहतरीन किरदार निभाई। जबकि लोक गायिका आरती आनंद ने अपनी सुरीली आवाज में नशा ना करना नशा ना खाना होगी बड़ी खराबी गीत की प्रस्तुति से दिल जीत लिया।
वही युवा गायक भावेश कुमार एवं आनंद कुमार ने जन-जागरूकता गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. अब्दुल सलाम, एसीएमओ, डॉ. बिपिन कुमार DIO, डॉ सचिन कुमार, डॉ यश शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ निकिता रमण, डॉ कोमल डीटीओ, डॉ मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे ।