बबलू कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा के किरण होटल में बुधवार को महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एम.के.सी.एल.) के तत्वावधान में कुशल युवा कार्यक्रम और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने की।
महेंद्र कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार राज्य में 5 लाख से अधिक नामांकन हुए, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मधेपुरा जिले में भी 9000 से अधिक नामांकन दर्ज किए गए। इस मौके पर उन्होंने सभी केंद्र संचालकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए धन्यवाद और बधाई दी।
नामांकन वृद्धि और जागरूकता पर चर्चा
बैठक में 2025-26 की पहली तिमाही में नामांकन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। आगामी बैचों में नामांकन बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रचार-प्रसार, सामाजिक जागरूकता, और डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही, मातृ दिवस के अवसर पर महेंद्र कुमार ने माताओं तक तकनीकी शिक्षा पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे वे डिजिटल युग में आत्मनिर्भर और जागरूक बन सकें।

विज्ञापन
AI पर विशेष सत्र का आयोजन
बैठक के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि AI हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं में किस तरह से शामिल हो चुका है और इसका सही उपयोग कर हम अपने कार्यों को कैसे आसान बना सकते हैं। सत्र में AI की उत्पत्ति, भारत में इसका आगमन, और भविष्य में इसके संभावित उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। महेंद्र कुमार ने इसे युवाओं के भविष्य निर्माण में अत्यधिक सहायक बताया।
कुशल युवा कार्यक्रम का प्रभाव
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 240 घंटे का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है, जिससे अब तक 28 लाख से अधिक युवाओं ने लाभ उठाया है।
इस अवसर पर क्लस्टर मैनेजर श्याम सुंदर कुमार, रंजीत कुमार रंजन, जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पांडे सहित जिले के सभी कौशल विकास केंद्रों के संचालक उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आगामी योजनाओं और लक्ष्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।