लूटा गया ईंट लदा ट्रैक्टर बरामद, चार गिरफ्तार
: 25 जुलाई को चिरौरी मोड़ के पास अपराधियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम : मारपीट के बाद ट्रैक्टर चालक को मरा समझ कर सड़क किनारे दिया था फेंक
चौसा (मधेपुरा)। पुलिस एक महीने पहले लूटे गए ईंट लदे ट्रैक्टर को बरामद करते हुए घटना में शमिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गई ईंट को बरामद कर लिया है। एसडीपीओ सतीश कुमार ने सोमवार को थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को बाबा विशु राउत मंदिर से चिरौरी जाने वाली सड़क पर चिरौरी मोड़ के पास सड़क के किनारे एक युवक जख्मी और बेहोश पड़ा मिला था। उसकी पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र जयरामपुर निवासी परमानंद मोदी के पुत्र ट्रैक्टर ड्राइवर सुधीर चौरसिया के रूप में हुई थी। चालक ने बताया था कि वह भागलपुर से ईंट लेकर चौसा आ रहा था। इसी क्रम में अपराधियों मारपीट के बाद उसे मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया और ईंट लदा ट्रैक्टर लूट ले गए। इसको लेकर थाना में केस दर्ज कराया गया था।
एसपी मधेपुरा राजेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के बादस जगह-जगह छापामारी की गई। इस दौरान लूट गए सभी सामानों को पुलिस ने बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि लूट के बाद आयशर ट्रैक्टर का बदमाशों ने रंग बदल दिया था। पुलिस ने चौसा थाना क्षेत्र के फुलकिया टोला बसेठा वार्ड 4 मंटी कुमार उर्फ कुमोद कुमार, लौआलगान शंकरपुर नरहाडीह निवासी कैलाश कुमार, पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर तेलिहारी निवासी रोशन कुमार और पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के मैनी निवासी मनोज कुमार यादव को अलग-अलग ठिकाने से गिरफ्तार किया। चारों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिपत्ता स्वीकार कर ली है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।
एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान में शामिल थानाध्यक्ष किशोर कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीनारायण पाठक, सिपाही प्रवीण कुमार, रिंकज कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, श्यामदेव कुमार, मनोज कुमार पासवान को पुरस्कृत किया जाएगा।