मधेपुरा प्रतिनिधि/मधेपुरा नगर परिषद में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित हो रही। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सुनिधि महोत्सव के दौरान दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम और पंजाब नेशनल बैंक मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद कार्यालय में लोन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज हेतु कुल 39 एचएसजीएस महिलाओं का व्यक्तिगत बचत खाता खोला गया। स्वयं सहायता समूह का लिंककेज स्वीकृत किया गया। जिसमें 3 स्वयं सहायता समूह की अदायगी कल की जाएगी वहीं 8 स्वीकृत मुद्रा आवेदनों का भुगतान किया जा रहा है।

विज्ञापन
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं नगर मिशन प्रबंधक एवं लोन मेला समन्वयक इंजीनियर राजीव रंजन ने बताया महोत्सव के दौरान आगे भी दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत शहरी गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु अन्य बैंकों के समन्वय से लोन मेला का आयोजन नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा ।
Comments are closed.