कोसी टाइम्स@कुमारखंड, मधेपुरा संवाददाता

विज्ञापन
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता वार्ड 11 में शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे सब्जी बनाने के दौरान सब्जी मे गिरा छिपकली सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार हो गया ।
परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया है। वार्ड 11 निवासी सूजन कुमारी ने बताया आलू सब्जी बनाने के दौरान सब्जी में छिपकली गिर गया। परिवार के प्रीति कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष, सुजन कुमारी उम्र करीब 23 वर्ष, गीता देवी उम्र करीब 30 वर्ष , आरव कुमार उम्र करीब 9 माह, अभिजीत कुमार उम्र करीब 7 वर्ष, रुखिया देवी उम्र करीब 50 वर्ष सब्जी खाने से सर घूमने लगा। सभी को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार द्वारा इलाज किया गया। चिकित्सक ने बताया घबराने की जरूरत नहीं उपचार किया गया है खतरे से बाहर और सभी ठीक है।
 
						