• Others
  • साहित्यकार संजय कुमार सुमन ‘ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2024’ हुए सम्मानित,मिल रही है बधाइयां

    मधेपुरा ब्यूरो जिले के चौसा निवासी साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन को साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए गांधी जयंती के शुभ अवसर पर इंटरनेशनल एकेडमी फॉर वूमेन एक्सीलेंसी द्वारा ‘ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।यह सम्मान ‘इंटरनेशनल एकेडमी फॉर वूमेन एक्सीलेंसी’ के फाउंडर एवं अध्यक्ष डॉ टीकम सोनी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो
    जिले के चौसा निवासी साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन को साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए गांधी जयंती के शुभ अवसर पर इंटरनेशनल एकेडमी फॉर वूमेन एक्सीलेंसी द्वारा ‘ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।यह सम्मान ‘इंटरनेशनल एकेडमी फॉर वूमेन एक्सीलेंसी’ के फाउंडर एवं अध्यक्ष डॉ टीकम सोनी द्वारा दिया गया है।श्रीसुमन को मिले इस सम्मान के लिए चहुंओर से बधाई मिल रही है।


    मालूम हो श्रीसुमन पिछले 31 वर्षों से लगातार विभिन्न विधाओं में लिखते रहे हैं।साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक सैकड़ों पुरस्कार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा आधे दर्जन ऑनरेरी डॉक्टरट्रेट की उपाधि पा चुके हैं।।श्री सुमन सामाजिक हितार्थ कई कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।पर्यावरण के क्षेत्र में भी इनका अहम योगदान रहा है।लगातार पौधारोपण कर रहे हैं।इसी अभियान एवं हरित प्रेमी के रूप में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर वर्ल्ड मैगजीन ‘इंटरनेशनल एकेडमी फॉर वूमेन एक्सीलेंसी द्वारा ‘ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2024’ से श्री सुमन को सम्मानित किया है।
    बधाई देने वालों में युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, अशोक कुमार, अरविंद कुमार,मनौवर आलम, सुभाष कुमार चौधरी,शिक्षक गोविंदा कुमार, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमशाद ,सत्यप्रकाश भारती, शुभेष विद्यार्थी, मनीष कुमार, शशि शेखर सुधाकर, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, अब्दुल रहमान, डॉ विभु रंजन जायसवाल, प्रभास कुमार यादव, मोहम्मद फैयाज समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।